{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जय अम्बानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे है जय अम्बानी

 

RNE Network.

सीबीआई ने उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल व रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ( आरएचएफएल ) के खिलाफ 228 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
 

जय और आरएचएफएल पर आरोप है कि उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ धोखाधड़ी की है, जिससे बैंक को 228 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। 
 

मामले में आरएचएफएल के दोनों निदेशक जय अनमोल और रवींद्र शरद सुधाकर का नाम शामिल है। मामले के अनुसार आरएचएफएल ने बैंक से 450 करोड़ रुपये लोन लिया था। बैंक का आरोप है कि कम्पनी ने समय पर किश्तें नहीं चुकाई और पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया।