मसूरी में पेट्रोल-डीज़ल से भरा ट्रक खाई में गिरा, पेट्रोल-डीजल बहता देखकर उड़े लोगों के होश
RNE Network.
मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल के पास आज सुबह पेट्रोल और डीज़ल से भरा एक भारी ट्रक पेट्रोल पंप के ठीक सामने खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही ट्रक के टैंक फट गए और डीजल-पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में आग लगने का खतरा मंडराने लगा।
पूरे इलाके में पेट्रोल की तीखी गंध फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मसूरी फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। फायर सर्विस अधिकारियों ने आग की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में आतिशबाजी न करने की चेतावनी जारी की। फायर सर्विस और स्थानीय प्रशासन ने ट्रक से पेट्रोल और डीज़ल को एक अन्य खाली टैंकर में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया। इसके लिए विशेष पाइप का उपयोग किया गया ताकि किसी भी चिंगारी या घर्षण से आग न लगे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। तकनीकी टीम की सहायता से पूरे मामले की जांच की जा रही है।