Air Connectivity : हरियाणा से राजस्थान की बढ़ी एयर कनेक्टिविटी, हिसार से जयपुर के लिए दो फ्लाइट भरेंगी उड़ान
एयरलाइंस कंपनियों की तरफ ये जयपुर से हिसार के बीच में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ा दिया है
हरियाणा से राजस्थान के बीच में लगातार एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। फ्लाइट कंपनियों को हरियाणा के हिसार से जयपुर तक जाने वाली उड़ाने पर यात्रियों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ ये जयपुर से हिसार के बीच में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ा दिया है।
हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की संख्या में एक नवंबर से इजाफा हो गया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हिसार से जयपुर, चंडीगढ़ दिल्ली और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए उड़ानों की संख्या और आवृत्ति (Frequency) बढ़ाई गई है।
हिसार-जयपुर रूट पर अब दो दिन उड़ान
हिसार से राजस्थान की राजधानी जयपुर की यात्रा करने वालों के लिए राहत दी है। जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा अब सप्ताह में दो दिन उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
आज से नया शेड्यूल
हिसार से जयपुर के लिए यह विमान सेवा 1 नवंबर से सप्ताह में शनिवार और रविवार को दो दिन शुरू हो रही है। पहले यह फ्लाइट शाम को उड़ान भरती थी, लेकिन नए शेड्यूल के तहत अब यह दोपहर में जाएगी। उड़ान का समय दोपहर 12:35 बजे रहेगा और यह लगभग एक घंटे बाद 1:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस रूट के लिए एक तरफा किराया 1957 रुपये निर्धारित किया गया है।
यात्रियों को लाभ
हिसार से जयपुर की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 350 किलोमीटर है, जिसमें काफी समय लगता है। हवाई सेवा के दो दिन उपलब्ध होने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पहले 12 सितंबर को शुरू हुई जयपुर फ्लाइट केवल शुक्रवार शाम को उड़ान भरती थी, जिसका किराया लगभग 1900 रुपए था। अब यह उड़ान सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को दोपहर के समय संचालित होगी।
चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी
जयपुर के साथ-साथ राज्य की राजधानी चंडीगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली के लिए भी हिसार एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में वृद्धि की गई है। चंडीगढ़ फ्लाइट का नया शेड्यूल 8 नवंबर से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा सप्ताह में 3 दिन शुरू होगी। हिसार से चंडीगढ़ के लिए एक तरफा किराया 1724 रुपये रखा गया है। इससे पहले चंडीगढ़ की फ्लाइट सप्ताह में केवल दो दिन बुधवार और शनिवार को उड़ान भरती थी।
दिल्ली और अयोध्या के लिए दो दिन की उड़ान
दिल्ली और अयोध्या के लिए अब सप्ताह में दो दिन (रविवार और शुक्रवार) फ्लाइट उपलब्ध होगी। यह सेवा दो नवंबर से शुरू होगी। दिल्ली का किराया 1580 रुपये और अयोध्या का किराया 3824 रुपये निर्धारित किया गया है।