विश्व विजेता महिला टीम आज पीएम से मिलेंगी, स्पेशल फ्लाइट से टीम की सभी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचेगी
Nov 5, 2025, 09:40 IST
RNE Network.
इस बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। पीएम मोदी ने इस विजेता टीम को मिलने के लिए खासतौर पर दिल्ली बुलाया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया था। फाइनल जीतने वाली महिला टीम आज विशेष फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचेगी। खिलाड़ियों ने कहा कि हमने अभी तक तय नहीं किया है कि पीएम को हम क्या गिफ्ट देंगे। गिफ्ट देंगे, यह तय है।