{"vars":{"id": "127470:4976"}}

American Hockey League Game : दर्शकों ने एक साथ 80000 से भी ज्यादा Teddy Bear हॉकी के रिंग में फेंके, वजह दिल बहला देनेवाली!

 

RNE Webworld.
 

अमेरिका के एक आइस हॉकी स्टेडियम में जैसे ही घरेलू टीम ने पहला गोल किया, दर्शक दीर्घाओं से अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे मैच को एक उत्सव में बदल दिया। हज़ारों टेडी बियर हवा में उछले और कुछ ही पलों में पूरी बर्फ़ रंग-बिरंगे खिलौनों से ढक गई। यह दृश्य किसी प्रचार अभियान का नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर “टेडी बियर टॉस” परंपरा का था।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

कौन और क्यों कराता है ऐसा:
 

यह परंपरा मुख्य रूप से अमेरिकन हॉकी लीग (AHL) से जुड़ी टीमों द्वारा निभाई जाती है, जो नेशनल हॉकी लीग (NHL) की प्रमुख लीग मानी जाती है। इस आयोजन को सफल बनाने में टीम प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन और चैरिटी संस्थाएँ मिलकर काम करती हैं।

मैच में 01 लाख से ज्यादा टेडी बियर बरसे:
 

हर्शे बियर्स (Hershey Bears) – वर्ष 2025 में एक ही मैच में 1,02,343 टेडी बियर इकट्ठा कर रिकॉर्ड बनाया। क्लीवलैंड मॉन्स्टर्स, स्क्रैंटन/विल्क्स-बैरे पेंगुइन्स और टोरोन्टो मार्लीज़ जैसी टीमें भी हर साल यह आयोजन करती हैं।

टिकट के साथ खिलौना भी खरीदते हैं:
 

टीम प्रबंधन हफ्तों पहले इस विशेष मैच की घोषणा करता है। दर्शकों से नया या सुरक्षित पैक किया गया टेडी बियर लाने की अपील की जाती है। घरेलू टीम का पहला गोल होते ही खेल कुछ देर के लिए रोक दिया जाता है और स्वयंसेवक बर्फ़ से खिलौने इकट्ठा करते हैं।

जरूरतमंद बच्चों तक पहुँचती है खुशी :

इन टेडी बियर को बच्चों के अस्पतालों, अनाथालयों, फोस्टर होम्स और सामाजिक संस्थाओं को सौंपा जाता है। आयोजकों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य केवल रिकॉर्ड बनाना नहीं, बल्कि ज़रूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।