Kisan Samman Nidhi :किसानों का इंतजार हुआ खत्म, 20500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे बैंक खाते में
देश के किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि बैंक खातों में ट्रांसफर करने की तिथि की घोषणा कर दी है। किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसफर करेंगे। वाराणसी में यह कार्यक्रम दो अगस्त को आयोजित किया जाएगा और इसमें प्रधानमंत्री अपने हाथों से किसानों के खाते में राशि को ट्रांसफर करेंगे।
नौ करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में जाएगी राशि
केंद्र सरकार ने घोषणा की कि दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खातों में आनलाइन राशि ट्रांसफर करेंगे। किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त में नौ करोड़ 70 लाख किसानों खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसमें इन किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें देशभर के 731 कृषि विशेषज्ञ वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
कृषि मंत्रालय की तैयारी कार्यक्रम को जन अभियान और उत्सव के रूप में मनाने की है, ताकि अधिकतम किसानों को जोड़कर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। वर्ष 2019 से शुरू इस योजना में अभी तक 3.69 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि हर चार महीने पर मिलने वाली दो हजार रुपये की किस्त से किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार की सहायता दी जाती है, जिससे कृषि कार्य में सहारा मिलता है। कार्यक्रम में कृषि सखी, ड्रोन दीदी, बीमा सखी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया है।