{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पंजाब के उप चुनाव में अमृतपाल भी उम्मीदवार उतारेंगे, तरनतारन विधानसभा सीट पर होना है उप चुनाव

 

RNE Network.

खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब से निर्दलीय जीते सांसद अमृतपाल सिंह ने तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस उप चुनाव में वे भागीदारी करेंगे।
 

अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लुपुर खेड़ा के गुरुद्वारा साहिब में यह फैसला लिया गया। अमृतपाल के पिता तरसेमसिंह ने बताया कि बैठक में क्षेत्र के लोगों के अलावा कोर ग्रुप के सदस्य शामिल थे। दिवंगत मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह की पत्नी परमजीत कौर को मैदान में उतारा जा सकता है।