Amritsar Airport : अब अमृतसर एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से अब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए हवाई संपर्क और मजबूत होने जा रहा है। आगामी सर्दी के मौसम नवंबर 2025 से मार्च 2026 के दौरान यात्रियों को अब मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, इंडोनेशिया और जापान जैसे देशों के लिए अधिक उड़ान विकल्प मिलेंगे।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस, एयर एशिया, स्कूट और थाई लायन एयर जैसी 4 प्रमुख एयरलाइनों ने अमृतसर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इसके चलते पंजाब के यात्रियों को अब दिल्ली जाने की परेशानी नहीं होगी और समय व खर्च दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इन 4 एयरलाइनों की मौजूदा 36 साप्ताहिक उड़ानें अब 1 नवंबर 2025 से बढ़कर 40 हो जाएंगी।
मलेशिया एयरलाइंस, जो फिलहाल कुआलालंपुर-अमृतसर के बीच हफ्ते में 14 उड़ानें चला रही है, अब मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडिलेड और ऑकलैंड के लिए भी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है। इसके अलावा, 29 नवंबर से कुआलालंपुर से ब्रिस्बेन के लिए हफ्ते में 5 दिन उड़ानें शुरू होगी, होंगी, जिससे यात्री केवल 15 से 19 घंटे में पंजाब पहुंच सकेंगे। एयर एशिया भी अपनी कुआलालंपुर-अमृतसर उड़ानों को हफ्ते में 6 से बढ़ाकर 8 कर रही है, जिससे यात्री आसानी से मेलबर्न, सिडनी और पर्थ तक जुड़ सकेंगे।
इसी तरह, सिंगापुर एयरलाइंस की कम कीमत वाली इकाई स्कूट नवंबर से अमृतसर-सिंगापुर के बीच हफ्ते में 10 उड़ानें संचालित करेगी। वहीं थाई लायन एयर अपनी बैंकॉक (डॉन मुआंग) उड़ानों को 6 से बढ़ाकर 8 कर रही है, जिससे यात्रियों को क्राबी, फुकेट, बाली और शंघाई जैसे शहरों तक सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।