कैशलेस इलाज 25 से बंद होगा, बहिष्कार की चेतावनी, एसोसिएशन से जुड़े अस्पतालों व दवा विक्रेताओं की घोषणा
Aug 22, 2025, 08:30 IST
RNE Network.
राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम ( आरजीएचएस ) के जरिये इलाज कराने वाले मरीजों के सामने 25 अगस्त से परेशानी खड़ी हो सकती है। क्योंकि निजी अस्पतालों व दवा विक्रेताओं ने इस योजना के बहिष्कार की घोषणा की है।
जिसका व्यापक असर सरकार की स्कीम में इलाज करा रहे मरीजों पर पड़ेगा। उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार की नीतियों के विरोध में एसोसिएशन ने बहिष्कार की घोषणा की है।
राजस्थान एलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन ने आरजीएचएस के अंतर्गत 25 अगस्त से कैशलेस उपचार सेवाओं के बहिष्कार की घोषणा की है। एसोसिएशन से प्रदेश के करीब 700 निजी अस्पताल व 4200 दवा विक्रेता जुड़े हुए है। गौरतलब है कि प्रदेश में पूर्व में 20 अगस्त से योजना में कैशलेस इलाज के बहिष्कार की घोषणा की गई थी। इन सभी के बड़े भुगतान बकाया है।