सुरेश रैना पर ईडी की पूछताछ, ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रचार के मामले में पेशी
Updated: Aug 14, 2025, 12:59 IST
RNE Network.
ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रचार के मामले में उलझे विस्फोटक ऑलराउंडर व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई है। सट्टेबाजी एप का प्रचार करने के मामले में उनको प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के समक्ष पेश होना पड़ा है।
सट्टेबाजी एप केश में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कल बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए । रैना को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वह इस एप के ब्रांड एम्बेसडर है। रैना ने 2020 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग से जुड़े हुए थे।