{"vars":{"id": "127470:4976"}}

expressway open : बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे हुए शुरू, अभी ले टोल फ्री का मजा 

66.91 किलोमीटर लम्बा सफर होगा सुहाना 
 

राजस्थान की राजधानी जयपुर अब सीधे तौर पर दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ गई है। अब जयपुर से दिल्ली का सफर केवल ढाई घंटे का होगा और सफर भी सुहाना होगा। नेशनल हाईवे आर्थोरिटी ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे को जयपुर से जोड़ने के लिए स्पेशल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है। बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनाया गया है। यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया और दो जुलाई को आम वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है।

बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अभी वाहन चालक बिना टोल दिए ही सफर कर सकते है, क्योंकि एनएचएआई द्वारा फिलहाल बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे को ट्रायल के तौर पर खोला है। अगर इसमें कोई खामी मिलती है तो उसको सुधारा जाएगा, लेकिन आगामी आदेशों तक बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे खुला रहेगा और तब तक वाहन चालकों को इससे निकलने में कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। अभी तक एनएचएआई द्वारा टोल की कीमत निर्धारित नहीं की है और इसको बाद में लागू किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया जाएगा। 

66.91 किलोमीटर लम्बा सफर होगा सुहाना 


एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने तक की दूरी 66.91 किलोमीटर है। एनएचएआई द्वारा इसके निर्माण में  1368 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। हालांकि अभी तक टोल शुरू नहीं किया गया है, लेकिन चालू होते ही वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।

एनएचएआइ के अनुसार जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर 150 रुपए टोल देना होगा। इसी तरह जयपुर-बांदीकुई-सोहना एक्सप्रेस वे पर 550 से 560 रुपए टोल देना होग। सोहना से गुरुग्राम छह लेन हाइवे पर 130 रुपए टोल देना होगा। जयपुर से दिल्ली के बीच 680 से 690 रुपए टोल लगेगा।