भाषा की लड़ाई में अब बंगाल भी मैदान में, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेगी भाषा आंदोलन की शुरुआत
RNE Network.
महाराष्ट्र में उग्र भाषा आंदोलन के बाद अब पश्चिम बंगाल भी भाषा आंदोलन के क्षेत्र में उतर रहा है। बंगाल में भाषा आंदोलन की अगुवाई विपक्ष नहीं अपितु सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही है।
भाषा के मुद्दे को लेकर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रा आदि हमेशा ज्यादा संवेदनशील रहे है। वहां अनेक राजनीतिक दलों का जन्म भी भाषा आंदोलन से हुआ है। अब दक्षिण की तरह महाराष्ट्र, बंगाल ने भी भाषा को अपनी अस्मिता से जोड़कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। भाषा हर व्यक्ति का संवेदनशील विषय है, इससे संस्कृति भी जुड़ी होती है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को ' भाषा आंदोलन ' की शुरुआत करेगी। वे बीरभूम जिले के बोलपुर में अन्य राज्यों में बंगाली भाषियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में रैली का नेतृत्त्व करेगी।