{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Bypass : भारतमाला प्रोजेक्ट का 6 लेन का नया बाईपास शुरू, दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़, मोहाली में प्रवेश की जरूरत नहीं 

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 31 किलोमीटर लंबा 6-लेन बाईपास (मोहाली आईटी सिटी चौक से कुराली तक) और एरोसिटी चौक के पास 1 किलोमीटर लंबा अंडरपास सोमवार को वाहनों के लिए खोल दिया गया।
 

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 31 किलोमीटर लंबा 6-लेन बाईपास (मोहाली आईटी सिटी चौक से कुराली तक) और एरोसिटी चौक के पास 1 किलोमीटर लंबा अंडरपास सोमवार को वाहनों के लिए खोल दिया गया। यह बायपास मोहाली, खरड़ और चंडीगढ़ क्षेत्र के बीच रोज सफर करने वाले लोगों, ट्रांसपोर्टर्स और टूरिस्ट्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा।

एनएचएआई के प्रवक्ता का कहना है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने इस 6-लेन रोड को वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है। इस रोड के खुलने से जीरकपुर-चंडीगढ़-एयरपोर्ट रोड का ट्रैफिक खत्म हो जाएगा। पंजाब, हिमाचल से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को अब चंडीगढ़-मोहाली में दाखिल होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिल्ली से मनाली का सफर 2-3 घंटे कम हो जाएगा

दिल्ली से मनाली का सफर मौजूदा 10 घंटे से घटकर करीब 7-8 घंटे में पूरा हो सकेगा। हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा- सैलानियों की संख्या में इजाफा, होटल-रेस्टोरेंट और लोकल बिजनेस को फायदा। सड़क चौड़ीकरण, बायपास और हाई-स्पीड कॉरिडोर से पहाड़ी रूट छोटा और स्मूथ होगा।

नए बाईपास से ट्रैफिक राहत

 पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दिल्ली जाने वाला तथा दिल्ली-अंबाला से आने वाला ट्रैफिक अब मोहाली-चंडीगढ़ शहर में प्रवेश किए बिना सीधे बायपास से निकल सकेगा।

एयरपोर्ट रोड पर फायदा

मोहाली की लाइफलाइन एयरपोर्ट रोड पर भारी वाहनों (ट्रक, बसें) का दबाव खत्म होगा; सुबह-शाम पीक ऑवर्स में लगने वाले जाम से राहत।

खरड़-लांडरां क्षेत्र

इन इलाकों के अंदरूनी रूट्स पर ट्रैफिक प्रेशर कम होगा; बनूड़ या एरोसिटी से कुराली की ओर सीधा कनेक्शन। पीक ऑवर्स में 20-30 मिनट की बचत; हाईवे पर सफर स्मूथ और प्रदूषण-शोर में कमी।