{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Birthday Surprise to Girlfriend : बॉयफ्रेंड ने गर्ल फ्रेंड के 26 वें बर्थडे पर 26 किमी दौड़ लगाई, वीडियो वायरल

 

RNE Network. 
Bengaluru से एक रोमांचित करने वाली वीडियो सामने आई है। यह एक गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड की वीडियो है जो देखते ही देखते वायरल हो गई है। इस वीडियो में GF यह कहती नजर या रही है कि मेरा 26 वां बर्थ डे है। अगर तबीयत ठीक होती तो मैं 26 किमी दौड़ती!

अपनी यह इच्छा जताने वाली लड़की का नाम सिमरन है। इसके साथ ही अविक नामक युवक की एंट्री होती है जो सिमरन का बॉयफ्रेंड है। वह गर्लफ्रेंड के 26 वें जन्मदिन पर अपनी मोहब्बत की कहानी पसीने से लिखता नजर आता है। यह सुपर-डुपर बॉयफ्रेंड निकल पड़ता है 26 किमी लंबी दौड़ के लिए।
इतना ही नहीं अपनी दौड़ के पूरे सफर को वीडियो में कैद कर किया। कहा, मैंने दौड़ के दौरान जानबूझकर ईयर फोन नहीं लगाए। हर क्षण को जीना चाहता हूँ। वह पूरी दौड़ इसी तरह पूरी करता है। आखिर सिमरन का यह वाक्य दिलों को छू जाता है "इस प्यार का मुकाबला मैं कैसे करूँ ?" दरअसल अविक अपनी GF के स्वास्थ्य की कामना के साथ 26 किमी दौड़ा। वह कहता है, मैं और सिमरन मुंबई मैराथन में दौड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह बीमार हो गई।