Rajasthan Bullet Train : राजस्थान के इन सात जिलों से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, स्टेशन किए निर्धारित
दिल्ली-मुंबई तक चलने वाले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की सरकार ने डीपीआर तैयार कर ली है। बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर सरकार द्वारा जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। जिन किसानों की बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में जमीन आएगी उसको केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजा राशि दी जाएगी। यह राशि केंद्र सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। इससे राजस्थान से लाखों किसानों की जमीन आएगी और सरकार द्वारा उनको जमीन के बदले करोड़ों रुपये का मुआवजा जारी किया जाएगा।
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का मुंबई से अहमदाबाद तक तेजी से काम चल रहा है और उसको बनाया जा रहा है। अब अहमदाबाद से दिल्ली तक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से सर्वे करवाया गया था। इसमें राजस्थान के सात जिलों के अंदर से बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने की डीपीआर मिली है।
इसके साथ ही बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर स्टेशनों का भी निर्धारण कर लिया गया है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर का 300 किलोमीटर ट्रैक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से दौड़ेगी।
राजस्थान के इन जिलों से होकर निकलेगाबुलेट ट्रेन कॉरिडोर
सरकार द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार राजस्थान के सात जिलों से होकर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर जाएगा। रेल कॉरिडोर राजस्थान के अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले को शामिल किया गया है। इन सात जिलों के अंतर्गत 335 गांवों से होकर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर निकलेगा।
यहां पर बनेगी स्टेशन, बुलेट ट्रेन का होगा ठहराव
सरकार द्वारा तैयार की गई डीपीआर के तहत मुंबई से दिल्ली तक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर 11 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सात रेलवे स्टेशन अकेले राजस्थान में होने वाले है। डीपीआर के अनुसार उदयपुर, डूंगरपुर (खेरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़) में बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाने की योजना है। अगर इन जगह पर बुलेट ट्रेन के स्टेशन बनते है तो विकास के नए रास्ते खुलने वाले है।