लखनऊ-हरदोई रोड पर बस पलटी, 5 की मौत, लगभग दर्जनभर लोग घायल
RNE Network.
राजधानी लखनऊ में कल देर रात लखनऊ-हरदोई रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र के बेहता नाला पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में रोड किनारे खड़े टैंकर से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गई। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। मृतकों के परिजन भी हादसे की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और अपने अपनों को तलाश रहे थे। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी और हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों का इलाज जारी है और हादसे की जांच की जा रही है।