{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मंडला में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ – प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया उद्घाटन, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजित

 

RNE Network.
 

मंडला में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ रानी दुर्गावती कॉलेज ऑडिटोरियम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। पहले दिन जिला स्तरीय स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जबकि आगामी दिनों में आयुष्मान केंद्रों और विकासखंड स्तर पर वृहद शिविर होंगे।

अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। शिविरों में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। एनीमिया, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी, कैंसर सहित सिकल सेल स्क्रीनिंग की जाएगी। एएनसी चेकअप, टीकाकरण, पोषण परामर्श, आयुष्मान व मातृ वंदना कार्ड बनाए जाएंगे।