झारखंड: एक करोड़ रुपए का ईनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत दो अन्य मुठभेड़ में ढेर
RNE Network.
हजारीबाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक करोड़ रुपए का ईनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत दो अन्य मुठभेड़ में ढेर।
राज्य में इन दिनों सुरक्षा बल नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। पलामू में इनामी नक्सली को कल ढेर करने के बाद सुरक्षा बलों को हजारीबाग में भी राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पातीपिरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रूपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सली ढेर कर दिये गये। मारे गये दो अन्य नक्सलियों पर भी पच्चीस और दस लाख रूपये का इनाम घोषित था तथा पुलिस को लंबी समय से इनकी तलाश थी।
मुठभेड़ स्थल से एके सैंतालीस जैसे घातक हथियार भी बरामद किये गये हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं, जिनका हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों जवान खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।