{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Change Mobile Call Rules : अब काल करने वाला नहीं छुपा पाएगा अपनी पहचान, फोन नंबर के साथ दिखाई देगा नाम 

केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल के बढ़ते प्रचलन के साथ बढ़ रही धोखाधड़ी व दूसरे अपराध को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब किसी के पास काल करने वाला अपनी पहचान नहीं छुपा पाएगा।
 

केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल के बढ़ते प्रचलन के साथ बढ़ रही धोखाधड़ी व दूसरे अपराध को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब किसी के पास काल करने वाला अपनी पहचान नहीं छुपा पाएगा। सरकार की तरफ से ऐसा नियम बनाया गया है जहां पर फोन करने वाले व्यक्ति के नंबर के साथ काल करने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखाई देगा। ऐसे में मोबाइल पर आए नाम के हिसाब से सामने वाले की पहचान हो जाएगी। 

अब जल्द ही मोबाइल फोन पर नंबर के साथ ही कालर का नाम भी दिखेगा। काल करने वाले का नाम दिखाने की सुविधा (सीएनएपी) का दूरसंचार कंपनियों ने परीक्षण करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि यह सुविधा देशभर में मार्च तक लागू हो जाएगी। इससे धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी।

दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा सर्किल में सीएनएपी सेवा का पायलट परीक्षण शुरू कर दिया है। जियो भी जल्द ही इसी सर्किल से परीक्षण शुरू करेगी। नई सुविधा के तहत काल करने वाले व्यक्ति का नाम रिसीवर के मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है, जिससे यूजर को काल उठाने से पहले ही पता चल जाता है कि उसे किसने काल किया है।

परीक्षण सफल रहने पर दूरसंचार विभाग देशभर में चरणबद्ध तरीके से इस सेवा को लागू करेगा। विभाग चाहता है कि 31 मार्च, 2026 तक इस सुविधा को देशभर में लागू कर दिया जाए। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक दिन पहले ही दूरसंचार विभाग के उस  प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, इस सुविधा का उपयोग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को इसे निष्क्रिय कराने का विकल्प मिलेगा।

ट्राई ने फरवरी, 2024 में सिफारिशों में कहा था कि सीएनएपी सुविधा केवल इच्छुक उपभोक्ताओं को ही उपलब्ध कराई जाए। अब ट्राई ने इसी विचार पर सहमति दी है। यह सुविधा केवल 4जी व 5जी नेटवर्क वाले फोन पर ही संभव होगी।