{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अनिल अंबानी के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई, धोखाधड़ी के एक मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ चार्जशीट पेश हुए है

 

RNE Network.

उद्योगपति व मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गयी है। सीबीआई ने उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की जांच काफी समय से चल रही थी।

सीबीआई ने कल गुरुवार को उद्योगपति अनिल अंबानी और यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ 2796 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी की शिकायत पर 2022 में कपूर रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लि  व रिलायंस होम फाइनेंस लि के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।