Cash कांड मामला : जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुनवाई, CJI ने खुद को सुनवाई से किया अलग, नई पीठ गठित
Jul 26, 2025, 10:28 IST
RNE Network.
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर अब 28 जुलाई को सुनवाई करेगा। सीजेआई ने इस सुनवाई से पहले ही अपने को यह कहते हुए अलग किया था कि जस्टिस वर्मा के चयन के लिए बनी कोलेजियम के वे सदस्य थे। इस कारण उनका सुनवाई करना उचित नहीं है। उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने एक पीठ बनाने का निर्णय किया था।
अब जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस दीपंकर दत्ता की अगुवाई में पीठ गठित की है। जस्टिस वर्मा ने याचिका में उनके खिलाफ अंतरिम जांच पैनल की रिपोर्ट को अमान्य घोषित करने की मांग की है।