{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Uttarakhand landslide : चमोली में बादल फटा, 12 लोग लापता, कई मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त

 

RNE Network.
 

एंकर- उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने से कई गांवों में तबाही मच गई है। अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि कई मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन से हालात की जानकारी ली है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं।

चमोली जिले में बीती रात करीब 3 बजे नंदानगर तहसील के कुन्तरी लगाफाली, कुन्तारी लगा सरपाणी और धूर्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पहली घटना कुन्तरी लगाफाली में हुई, जहां 8 लोग मलबे में दबकर लापता हो गए और 15 से 20 मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। यहां से दो महिलाओं और एक बच्चे को जीवित रेस्क्यू कर लिया गया है। लगभग 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।