{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Kolkata : कोलकाता में फटा बादल, 7 की मौत, करोड़ों का नुकसान, रेल बंद

 

RNE Kolkata.
 

कोलकाता में देर रात बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद बिजली का करंट लगने से 7 लोगों की मौत की खबर है। जलभराव के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हावड़ा और सियालदह डिवीजन में रेल सेवा बाधित है।

इसके साथ ही आज कोलकाता के तमाम स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है। मेट्रो रेल सेवा सहित अन्‍य यातायात बाधित है।
 

नवरात्रा के मौके पर कोलकाता में प्रकृति का प्रकोप पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कामकाज बंद है। सियालदाह-हावड़ा के बीच रेलसेवा रोकने की खबर आई है।

दूसरी ओर स्‍थानीय मौसम विभाग ने दिनभर मध्‍यम बारिश रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे सप्‍ताह कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्‍सों में बिजली चमकने, बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।मौसम विभाग ने दक्षिण-24 परगना में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सात अन्‍य जिलों, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्‍तर-24 परगना, कोलकाता, पूर्वी बर्दवान, हावड़ा और हुगली में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।