{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Ajmer : CM भजन लाल ने अजमेर पहुंच स्पीकर देवनानी की पत्नी इन्दिरा को श्रद्धांजलि दी

मंत्री सुमित गोदारा, गजेन्द्रसिंह खींवसर सहित कई मंत्री, नेता, अधिकारी इन्दिरा देवनानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
 

RNE Ajmer-Jaipur.
 

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इन्दिरा देवनानी का अंतिम संस्कार मंगलवार को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित ऋषिघाटी मुक्तिधाम में हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनकी अन्त्येष्टि में शामिल होने अजमेर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। बेटे महेश देवनानी ने मुखाग्नि दी। मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, सुमित गोदारा, सुरेश रावत, गोतम दक, ओंकार सिंह लखावत, केके बिश्नोई, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, विधायक शंकरसिंह रावत, देवनारायण बोर्ड चेयरमेन ओमप्रकाश भडाणा, डेयरी चेयरमेन रामचन्द्र चौधरी, पूर्व आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्रसिंह राठौड़ सहित कई नेता, मंत्री, विधायक अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इन्दिरा देवी का सोमवार देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 

कार्डियक अरेस्ट आने के बाद  29 अक्टूबर को उनको सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया था। इसके बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया। एसएमएस के डॉक्टर्स ने बताया था की इन्दिरा देवी का ब्लड प्रेशर, कार्डियक, अस्थमा बीमारी के लिए इलाज चल रहा था। वह बेहोश अवस्था में थी तथा हाइपॉक्सिक (ब्रेन) इंजरी हो गई थी। इसकी सर्जरी की गई। इसके बाद से ही वे वेंटिलेटर पर थीं। इन्दिरा देवी देवनानी टीचर थी और वर्ष 1974 में उनकी शादी वासुदेव देवनानी से हुई थी। उनके दो बेटियाँ और एक बेटा हैं।

राज्यपाल सहित सभी नेताओं ने जताया शोक :
 

इन्दिरा देवी के निधन पर देश-प्रदेश, पक्ष-विपक्ष के  नेताओं ने शोक जताया है। शोक जताने वालों में  राज्यपाल हरिभाउ बागडे, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आदि शामिल हैं।