{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 उदयपुर के जिला प्रशासन के आदेश पर विवाद, संगठनों का विरोध

 

RNE Network.

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाने पर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई है। हाल ही में उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य मे लगा दी है।
 

आदेश वायरल होने के बाद संगठन विरोध में उतर आए है। शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री से आदेश निरस्त करवाने की मांग की है। शिक्षकों का तर्क है कि जुलाई माह शुरू हो गया है। स्कूलों में शिक्षक पहले ही शैक्षणिक कार्य के भार से दबे हुए है। इसी बीच जिला प्रशासन उदयपुर की ओर से भी अन्य गैर शैक्षणिक कार्य मे ड्यूटी लगाई जा रही है। 
 

पौधरोपण से किताबें बांटने तक का काम गुरुजी के पास:
 

शिक्षक संगठनों का तर्क है कि शिक्षकों के पास स्कूल में पौधरोपण कराने से लेकर किताबों का वितरण सहित अन्य कार्य करने पड़ रहे है। इधर जुलाई माह में विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। इसमें भी शिक्षक कार्य कर रहे है। इन सब के बीच स्कूलों में पढ़ाई भी कराई जा रही है। गौरतलब है कि शिक्षकों की ओर से गैर शैक्षणिक कार्यो का विरोध किया जाता रहा है।
 

शिक्षा मंत्री दखल दे : महेंद्र पांडे
 

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा है कि उदयपुर जिला प्रशासन का आदेश गैर वाजिब है। इस मामले में शिक्षा मंत्री जी को दखल देना चाहिए। शिक्षा सत्र के आरम्भ में वैसे ही शिक्षक के पास ज्यादा काम होता है। ये आदेश निरस्त किया जाना चाहिए।