{"vars":{"id": "127470:4976"}}

olympic cricket : लास एंजिलिस ओलंपिक में लगेंगे चौके-छक्के, मैचों का शेड्यूल हुआ जारी 

128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी
 

ओलंपिक में इस बार दर्शकों को क्रिकेट के चौके-छक्के देखने को मिलेगे। लास एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी हो गई है। यह क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी है। ओलंपिक में होने वाले मैचों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 12 जुलाई 2028 से लास एंजिलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में क्रिकेट के मुकाबले होंगे, वहीं पदक मुकाबले 20 और 29 जुलाई को होंगे।

ओलिंपिक में पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह-छह टीमें और 180 खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें पुरुष और महिला वर्ग में 90-90 एथलीट कोटा आवंटित होने के साथ 12 प्रतिस्पर्धी टीमें 15-सदस्यीय टीमों की घोषणा कर सकती हैं। इससे पहले पेरिस ओलिंपिक 1900 में पहली और आखिरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था।

तब केवल दो टीमें, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने दो दिवसीय मैच में भाग लिया था। इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए अमेरिका भी वेस्टइंडीज के साथ 2024 टी20 विश्व कप की सह मेजबानी कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समित ने 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट के अलावा बेसबाल/साफ्टबाल, फ्लैग फुटबाल, लैक्रास और स्क्वाश को भी शामिल करने की मंजूरी दी थी।

128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी

हालांकि पहले भी क्रिकेट ओलंपिक में शामिल रहा था, लेकिन बाद में इसको गेम से बाहर कर दिया था। इसके बाद से लगातार ओलंपिक में क्रिकेट की वापस की मांग की जा रही थी, लेकिन क्रिकेट को मौका नहीं दिया जा रहा था। अब 128 साल के बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है।

ऐसे में क्रिकेट शामिल होने के बाद इस बार ओलंपिक में रोमांच बढ़ने वाला है। इस बार दर्शकों की संख्या भी ज्यादा रहेगी।