{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Cricket World Cup : हरियाणा के इस खिलाड़ी का क्रिकेट वर्ल्डकप की टीम में हुआ चयन, बीसीसीआइ ने टीम की घोषणा 

कनिष्क चौहान इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल के आगामी सीजन के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी टीम में जगह बनाकर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं
 

हरियाणा के झज्जर जिले के कुलाना गांव निवासी कनिष्क चौहान आइपीएल में एंट्री के साथ अब अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए चुने गए हैं। बीसीसीआइ ने अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है। जिसमें कनिष्क चौहान का नाम शामिल है। उनके चयन की सूचना पर गांव में खुशी का माहौल है।

झज्जर जिले के गांव कुलाना के युवा सितारे कनिष्क चौहान इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल के आगामी सीजन के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी टीम में जगह बनाकर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। कनिष्क चौहान ने अंडर-19 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार आल-राउंड प्रदर्शन करते हुए 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और तीन विकेट हासिल किए।

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने मैन आफ द मैच का खिताब जीता। युवा और होनहार आलराउंडर कनिष्क को आइपीएल 2026 की नीलामी में आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया है। सिरसा डेरे के स्टेडियम में की प्रैक्टिस कुलाना गांव निवासी कनिष्क चौहान डेरा द्वारा संचालित शाह जी सतनाम बायज कालेज में बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं।

वह सालों से डेरे के स्टेडियम में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहले उसका परिवार भी सिरसा में रहता था। अब उनका परिवार झज्जर में रता है। बेटे के वर्ल्ड कप टीम में चयन से मां सरिता चौहान की खुशी का ठिकाना नहीं। कनिष्क के पिता प्रदीप कुमार खेतीबाड़ी करते हैं और माता सरिता गृहिणी हैं। कनिष्क का जन्म 26 सितंबर 2006 को हुआ था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज व दाएं हाथ से आफ ब्रेक गेंदबाज कनिष्क चौहान को उनकी आलराउंड क्षमता के लिए जाना जाता है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से आफ-ब्रेक गेंदबाज भी हैं। आरसीबी को उनसे मध्यक्रम में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने और तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने की उम्मीद होगी।

उनकी ऊर्जावान फील्डिंग टीम के लिए एक अतिरिक्त भूमिका रहेगी। कनिष्क चौहान जैसे युवा खिलाड़ियों का आइपीएल में चयन यह दर्शाता है कि हरियाणा की धरती में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनके चयन से गांव के अन्य युवा भी प्रेरित होंगे।