{"vars":{"id": "127470:4976"}}

School Holidays Extended : एनसीआर में ग्रैप 4 लागू, हरियाणा, दिल्ली, यूपी के इन जिलो में स्कूलों की छुट्टी को लेकर लिया यह फैसला 

दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है। ऐसे में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 लागू कर दिया है। ग्रैप 4 लागू होने से दिल्ली व एनसीआर के जिलों में स्कूलों की छुट्टी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
 

दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है। ऐसे में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 लागू कर दिया है। ग्रैप 4 लागू होने से दिल्ली व एनसीआर के जिलों में स्कूलों की छुट्टी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि ग्रैप 4 लागू होने के बाद स्कूलों की छुट्टी का फैसला स्थानीय डीएम की तरफ से लिया जाना है। ऐसे में दिल्ली एससीआर में आने वाले यूपी व हरियाणा के कई जिलों में सर्दियों की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने की कम ही संभावना है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन स्कूल खोलने के बजाय ऑनलाइन क्लासेस पर विचार कर रहा है। 

केवल प्रदूषण ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत में जारी शीतलहर ने भी बच्चों की सेहत पर खतरा पैदा कर दिया है। नोएडा और गुरुग्राम के कई स्कूलों ने कल क्लासेस ऑनलाइन मोड में संचालित करने की सूचना दी है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसका फाइनल फैसला जिला मजिस्ट्रेट (DM) द्वारा लिया जाना है। ऐसे में अभिभावक इस कंफ्यूजन में हैं कि क्या उन्हें सोमवार की सुबह बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना चाहिए या नहीं। 

ग्रैप 4 का इन जिलों पर ज्यादा प्रभाव, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में कल स्कूल खुले हैं या बंद

GRAP-4 लागू होने से बढ़ीं पाबंदियां

एक्यूआई के 450 के पार पहुंचते ही दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। नियमों के मुताबिक, इस स्तर पर निर्माण कार्यों पर पूरी रोक के साथ-साथ स्कूल बंद करने का सुझाव दिया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के लिए स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश दे सकती है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा 10 और 12 के लिए विशेष नियम बनाए जा सकते हैं।

हरियाणा में कल स्कूल खुलेंगे क्या 

हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है। सूत्रों के अनुसार मीडिया गुरुग्राम प्रशासन स्कूलों को फिजिकल तौर पर बंद करने के पक्ष में है। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि अगर AQI में सुधार नहीं हुआ तो 19 जनवरी 2026 (सोमवार) से सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन मोड पर जाने का निर्देश दिया जा सकता है। इसके अलावा एनसीआर में आने वाले हरियाणा के अन्य जिलों का फैसला भी वहां की डीसी पर टिका हुआ है। 

क्या बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगी छूट?

बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं. इसलिए कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल पूरी तरह बंद करना मुश्किल है। ऐसी संभावना है कि सीनियर स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाए, लेकिन उनके लिए आउटडोर एक्टिविटीज (जैसे पीटी या स्पोर्ट्स) पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. मास्क पहनना और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो सकता है।