{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर ' रोबेटिक तकनीक ', घुसपैठ को रोकने के लिए उच्च तकनीक का उपयोग शुरू

 

RNE Network.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार अपनी सीमाओं पर सुरक्षा के कड़ें प्रबंध कर रहा है। नई तकनीक का नियंत्रण रेखा पर उपयोग किया जा रहा है। वहीं सीमावर्ती गांवों, ढाणियों व जिलों में सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच का अभियान भी चलाये हुए है।

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सेना ने निगरानी व गश्त के लिए उन्नत ' रोबेटिक तकनीक ' को स्थायी तौर पर तैनात कर दिया है। 

त्यौहारी सीजन में सेना विशेष सतर्कता बरत रही है। यह एआइ से लैस मशीन दुर्गम और बर्फीले इलाकों में बिना मानवीय मार्गदर्शन के काम कर सकती है। यह सिस्टम सैनिकों को उपकरण, हथियार, भोजन और दवाएं दूरस्थ चौकियों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है।