आरएसएस प्रार्थना पर बवाल: डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मांगी माफी
RNE Network.
विधानसभा में चल रही कार्यवाही के मध्य कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को आरएसएस की प्रार्थना बोलना भारी पड़ा। विरोध के कारण अब उनको कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी पड़ी है।
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने बेंगलुरु की भगदड़ पर चल रही चर्चा के मध्य संघ की प्रार्थना बोली। जिससे कांग्रेस विधायक सकते में आ गए। डिप्टी सीएम ने तब कहा था कि विरोधी की भी अच्छी बात को स्वीकारना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने शिवकुमार के इस काम का विरोध शुरू कर दिया।
अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रार्थना का गायन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्षमायाचना की है। पार्टी के वरिष्ठ राजनेताओं की ओर से आपत्ति जताने के बाद शिवकुमार ने प्रेस वार्ता बुलाकर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता तथा गठबंधन के नेताओं से क्षमा मांगी है।