शिमला में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल; 40 किलोमीटर से बाहर की बसों के प्रवेश पर विवाद
RNE Network.
राजधानी शिमला में आज निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं, जिससे आम लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल को देखते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने शहर में अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू कर दी हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
निजी बस ऑपरेटर 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों के शहर में प्रवेश का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन बसों के आने से शिमला शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और उनके रूट प्रभावित हो रहे हैं। रूट पूरा करने में अब दोगुना समय लग रहा है, जिससे यात्रियों और ऑपरेटर दोनों को परेशानी हो रही है।
बस ऑपरेटरों का यह भी आरोप है कि शहर में सरकारी स्कूल बसों में सवारियां भरी जा रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। अपनी मांगों को लेकर निजी बस ऑपरेटरों ने अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। ट्रांसपोर्ट विभाग ने मांगों पर विचार कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है और चरणबद्ध तरीके से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली बसों पर रोक लगाने की बात कही है। जब तक यह व्यवस्था जमीन पर लागू नहीं होती, ऑपरेटरों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।
वार्ता के बाद आरटीओ शिमला, अनिल शर्मा ने बताया कि बस ऑपरेटरों की मांगों को लेकर HRTC के एमडी से बातचीत की गई है। एमडी ने 40 किलोमीटर के दायरे से बाहर से आने वाली बसों के शहर में प्रवेश पर रोक के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सरकारी स्कूल बसों में सवारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों और HRTC के बीच कुछ गलतफहमियों के कारण स्थिति बिगड़ी है, जिसे बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।