{"vars":{"id": "127470:4976"}}

डॉक्टर ने पेशेंट को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, विरोध में उतरे लोग, वीडियो वायरल

परिजनों का हंगामा, डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग, अस्पताल प्रशासन ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

 
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर ने की मरीज़ की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

RNE Shimla.

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज़ के साथ मारपीट का मामला पेश आया है। डॉक्टर ने पहले मरीज़ के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया और डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की। हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल मरीज़ अर्जुन पंवार अस्पताल में एंडोस्कोपी करवाने के लिए आए थे। इसके बाद वे अन्य वार्ड में सांस की दिक़्क़त होने के चलते बेड पर जाकर लेट गए। आरोप है कि डॉक्टर ने पहले बदतमीज़ी की और फिर बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी।

मरीज ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार कर मारपीट के आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। मारपीट का मामला पेश आने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सभी लोग इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

यहां देखें पूरी वीडियो

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/7IPUXjBSfU8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7IPUXjBSfU8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">