{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Khatushyam Temple : खाटूश्याम मंदिर के 19 घंटे तक बंद रहेंगे पट, नहीं हो सकेंगे दर्शन 

 

अगर आप बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे है तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण समाचार है। जहां पर 19 घंटे तक बाबा खाटूश्याम के दर्शन बंद रहेंगे। हालांकि मंदिर की पूजा अर्चना जारी रहेगी, लेकिन आम लोगों के लिए बाबा खाटूश्याम के दर्शन नहीं हो पाएंगे। इसके लिए मंदिर कमेटी की तरफ से नोटिस जारी कर दिया है और श्रद्धालुओं से इन दिनों में नहीं आने की अपील की है। 

खाटूश्यामजी मंदिर के पट 22 दिसंबर को रात साढ़े 9 बजे से 23 दिसंबर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान खाटूश्याम बाबा की विशेष सेवा-पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके चलते श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है।

श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विशेष अनुष्ठानों के साथ बाबा श्याम की सेवा-पूजा और तिलक कार्यक्रम भव्य रूप से किया जाएगा। इस समय अवधि में भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन नहीं होंगे।

श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में दर्शन करने नहीं आएं। यह कदम मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को बनाए रखने और भक्तों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है।
मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा श्याम के दर्शन 23 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद दोबारा शुरू हो जाएंगे।