जजों ने राहत कोष में दिए 25 - 25 हजार रुपये, अनेक राज्यों में आई बाढ़ व उससे पीड़ित लोगों की मदद
Sep 10, 2025, 08:32 IST
RNE Network.
देश के अनेक राज्यों में भारी बरसात से जन जीवन बहुत प्रभावित हुआ है। अनेक लोगों के सामने रहने, रोटी तक का संकट है। बाढ़ ने अनेक राज्यों में जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई बी आर गवई सहित सभी जजों ने कई राज्यों में बाढ़ को देखते हुए प्रधानमंत्री बाढ़ राहत कोष में स्वेच्छा से 25 - 25 हजार रुपये का योगदान दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने संदेश में प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जजों को प्रेरक पहल के लिए धन्यवाद दिया है।