{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Railway Line Rajasthan : बालोतरा-पचपदरा नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी
 

 

RNE Network.
 

RNE Network.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालोतरा-पचपदरा के बीच प्रस्तावित 11 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से पचपदरा स्थित रिफाइनरी को रेल नेटवर्क से सीधा जुड़ाव मिलेगा और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढावा मिलेगा। प्रस्तावित रेल लाइन से पचपदरा का बालोतरा, बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों से सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा।

साथ ही जोधपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर की ओर सुगम आवागमन संभव होगा। रेल मार्ग के माध्यम से कच्चे माल और तैयार उत्पादों के परिवहन में सुविधा मिलने से व्यापार, कृषि, स्थानीय उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। फाइनल लोकेशन का सर्वे पूरा होने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

रेलवे को मिलेगा राजस्व

रिफाइनरी का संचालन प्रारंभ होने के बाद प्रतिदिन बड़े स्तर पर होने वाली रेल ढुलाई से भारतीय रेलवे को करोड़ों रुपए का अतिरिक्त वार्षिक राजस्व मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही नए वैगन यार्ड, लोडिंग पॉइंट, साइडिंग निर्माण एवं अन्य इंजीनियरिंग कार्यों से भी रेलवे की आय बढ़ेगी।

लोगों को भी आवागमन की मिलेगी सुविधा

करीब 35 वर्ष पूर्व बालोतरा से पचपदरा के बीच रेल सेवा संचालित होती थी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन के साथ व्यापारिक गतिविधियों में भी सुविधा मिलती थी। समय के साथ यह सेवा बंद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों और उद्योगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब नई रेलवे लाइन बिछाए जाने से एक बार फिर इस महत्वपूर्ण रूट पर ट्रेनों का संचालन बहाल होने की उम्मीद जगी है।

यदि बालोतरा-पचपदरा रेल रूट पर नियमित ट्रेनें शुरू होती हैं तो इसका सीधा लाभ क्षेत्र के औद्योगिक और व्यापारिक विकास को मिलेगा। विशेष रूप से माल लदान और परिवहन आसान होगा, जिससे स्थानीय उद्योगों की लागत कम होगी और बाजारों तक पहुंच बेहतर बनेगी। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।