{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 चीन पर लगे मौजूदा 57 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 47 प्रतिशत किया जाएगा: डोनाल्ड ट्रंप

 

RNE Network.
 

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन पर लगे मौजूदा 57 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 47 प्रतिशत कर दिया जाएगा। उन्‍होंने दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
 

ट्रंप ने कहा कि चीन अब तुंरत अमरीका से सोयाबीन खरीदना शुरू कर देगा। उन्‍होंने कहा कि चीन के साथ रेअर अर्थ यानि 'दुर्लभ मृदा धातु' का मुद्दा सुलझा लिया गया है और अब इसके निर्यात में कोई बाधा नहीं आएगी। ट्रंप ने कहा कि चीन पर फेंटेनाइल टैरिफ को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति बन गई है।