{"vars":{"id": "127470:4976"}}

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानन्द का निधन हुआ, कम्युनिस्ट नेता अच्युतानन्द की उम्र 100 के पार थी

 

RNE Network.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कम्युनिष्ट नेता कामरेड अच्युतानन्द का कल सोमवार को निधन हो गया। वे 101 वर्ष के थे। वे केरल के लोकप्रिय कम्युनिस्ट नेता थे और जनता में उनकी बड़ी साख थी। केरल में उनके जन आंदोलनों का एक गर्व करने लायक इतिहास है।
 

कामरेड अच्युतानन्द को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। अच्युतानन्द 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 1939 में ट्रेड यूनियन के जरिये राजनीतिक यात्रा शुरू की और 1940 में वे कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए।