{"vars":{"id": "127470:4976"}}

केरल में केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हुआ, केरल में इलाज कराने आये हुए थे केन्या के पूर्व पीएम

 

RNE Network.

केरल से एक दुखद खबर है। केरल में केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओड़िनगा का कल बुधवार को निधन हो गया। वे 80 साल के थे और बीमार भी थे।
 

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला कुछ दिन पहले आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल आये हुए थे। केरल में आयुर्वेदिक उपचार बेहतर किया जाता है और उसकी प्रसिद्धि पूरी दुनिया मे है। केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला कुछ दिन पहले ही श्रीधरेयम आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र आए थे। परिसर में सुबह की सैर के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।