बीएलओ आज से घर-घर जाकर करेंगे मतदाता सर्वे शुरू, आज से फॉर्म बंटने होंगे शुरू, अभी नहीं देना होगा कोई दस्तावेज
RNE Network.
विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के लिए आज मंगलवार से बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण शुरू करेंगे। इस दौरान 4 दिसम्बर तक वे गणना प्रपत्र ( फॉर्म ) भी वितरित करेंगे, जो हर मतदाता को भरना होगा।
 
प्रदेश में अभी 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता है। जिनमें 2.84 करोड़ पुरुष व 2.65 करोड़ महिला और 681 अन्य है।
  
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ मतदाता के घर पहुंचकर 2 फॉर्म भरवाएंगे, जिनमें से एक रसीद के तौर पर मतदाता के पास रहेगा। शीघ्र ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था भी आरम्भ होगी। 
  
यह है गणना प्रपत्र:
  
गणना प्रपत्र एक पेज का है, जिसमें मतदाता का नाम व फोटो, मतदाता कार्ड नम्बर, पता एवं मतदाता सूची से सम्बंधित जानकारी है। इसमें मतदाता को जन्मतिथि, आधार संख्या ( वैकल्पिक ), पिता या अभिभावक तथा माता का नाम व मतदाता कार्ड नम्बर ( वैकल्पिक ) और मोबाइल नम्बर भरना होगा। एक नया रंगीन फोटो देना होगा। अभी कोई दस्तावेज नहीं देने है, लेकिन पिछली एसआईआर से मिलान नहीं होगा उइसे बाद में पहचान के लिए दस्तावेज लिए जायेंगे।