‘भगोड़ा’ तंज पड़ा भारी, भगोड़े ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी मांगी
Dec 30, 2025, 08:23 IST
RNE Network.
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन व भगोड़े घोषित ललित मोदी ने भारत सरकार से माफी मांगी है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करके ललित मोदी ने यह माफी मांगी है। इससे पहले की पोस्ट पर उन्होंने ' भगोड़ा ' शब्द पर तंज किया था। जबरदस्त विरोध के बाद अब माफी मांग ली है।
दरअसल, भगोड़े विजय माल्या के जन्मदिन पर एक पार्टी करते माल्या व मोदी का वीडियो सोशल मिडिया पर ललित मोदी ने खुद शेयर किया। उसमें तंज करते हुए उस वीडियो में लिखा कि ' हां, हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े है। '
यह वीडियो खूब वायरल हुआ। तब इसका जबरदस्त विरोध भी हुआ। इस विरोध के दबाव में भगोड़े घोषित ललित मोदी ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने तंज पर भारत सरकार से माफी मांगी है।