{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Ganesh Chaturthi :  मंदिरों-घरों में आज विराजेंगे बप्पा, स्थिर लग्न में दोपहर 12:08 से 2:27 बजे तक शुभ मुहूर्त

बाजारों में गणेश भगवान की मूर्तियों, उनके श्रृंगार से लेकर पूजा सामग्री खरीदने वालों की भीड़ दिखी। देवी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य लालमणि पांडे ने बताया कि गणपति की मूर्ति स्थापना बुधवार को वैसे तो सुबह से दोपहर 3:45 मिनट तक कभी भी कर सकते हैं। स्थिर लगन में समय 12:08 बजे से 2:27 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
 

आज गणेश चतुर्थी के साथ गणेश उत्सव का महापर्व शुरू हो रहा है। शहर के मंदिरों से लेकर घरों में गजानन विराजमान होंगे। अगले 10 दिनों तक उनके आगमन का उत्सव मनेगा। मंदिरों को सजाया है। गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले भी भक्तों में उत्साह देखने को मिला।

बाजारों में गणेश भगवान की मूर्तियों, उनके श्रृंगार से लेकर पूजा सामग्री खरीदने वालों की भीड़ दिखी। देवी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य लालमणि पांडे ने बताया कि गणपति की मूर्ति स्थापना बुधवार को वैसे तो सुबह से दोपहर 3:45 मिनट तक कभी भी कर सकते हैं। स्थिर लगन में समय 12:08 बजे से 2:27 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

आचार्य ने कहा कि भगवान गणेश को सुख-समृद्धि, ज्ञान-बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। गणेश चतुर्थी एक प्रमुख त्योहार है, जो भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बुधवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। उत्सव समापन अनंत चतुर्दशी पर मूर्तियों के विसर्जन के साथ होगा।

देवी मंदिर में 20 फीट ऊंची और श्री बांके बिहारी मंदिर में 4 फीट की मूर्ति होगी स्थापित

पानीपत के  प्राचीन देवी मंदिर में भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनेगा। मुख्य पुजारी आचार्य लालमणि पांडे ने बताया कि अबकी बार 20 फीट की मूर्ति की स्थापित की जाएगी। रोजाना पूजा व आरती को लेकर अलग अलग यजमान होंगे। सुबह 6 से 7 बजे तक पूजा और शाम में 7 से 8 आरती होगी।

श्री अवध धाम मंदिर कुटानी रोड स्थित में 27 से 31 अगस्त तक पंच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन होगा। हर रोज सुबह 8 बजे पूजन और शाम में 4 से साढ़े 6 बजे तक संकीर्तन होगा। 27 को नरेश सहगल, 28 को जतिन चावला. 29 को महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। जबकि 30 अगस्त को श्री सनातन धर्म संगठन द्वारा सुंदरकांड पाठ और 31 अगस्त को पूजन, हवन व मूर्ति विसर्जन होगा।

श्री बांके बिहारी मंदिर

अंसल सुशांत सिटी स्थित श्री बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर में गणेश उत्सव 27 अगस्त से 4 सितंबर तक मनेगा। सेवक चमन लाल गुप्ता ने बताया कि मंदिर लाल बाग के राजा वाली 5 फीट की मूर्ति की स्थापना होगी। सुबह रोजाना यजमानों पूजा करेंगे। पूजा सुबह 10 बजे से आरंभ होगी। 4 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी।