{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Gangster Lawrence के भाई अनमोल को अमेरिका से लाते ही NIA ने गिरफ्तार किया 

 

RNE WORLD.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी साथी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अनमोल 2022 से फरार था और लॉरेंस बिश्नोई तथा गोल्डी बराड़ के आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के साथ वारदातों को अंजाम देने में सहयोग कर रहा था।

दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी साथी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया अमेरिका में रह रहा था। वहीं से वह अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी सिंडिकेट को ऑपरेट करने में सहयोग दे रहा था।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की मदद से भारत में कई वारदातों को अंजाम देने में सहयोग किया। मार्च 2023 में NIA ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
अनमोल ने अमेरिका से ही लॉरेंस गिरोह के शूटरों और गुर्गों को आश्रय और सामान उपलब्ध कराए और विदेशी जमीन से भारत में जबरन वसूली करने में शामिल था।
अनमोल पर राजस्थान और पंजाब में 31 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। साल 2015 से जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग विदेश बैठे गोल्डी बराड़ और अनमोल के जरिए चलाता है।