{"vars":{"id": "127470:4976"}}

DA Hike : सरकार देगी कर्मचारियों को तोहफा, चार प्रतिशत बढ़ेगा डीए

इतना हो जाएगा कर्मचारियों का डीए 
 

देशभर के कर्मचारी आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे है और सरकार द्वारा गठित कमेटी इस पर काम कर रही है। इसी बीच में कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। आठवें वेतन आयोग से पहले केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी देने वाली है। सरकार द्वारा इसी माह में डीए देने की उम्मीद है।

सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारी लाभांवित होने वाले है। सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा डीए में तीन से चार प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। सरकार की तरफ इसको देने की तैयारी चल रही है। आपको बता दे कि महंगाई भत्ता यानी DA  कर्मचारियों को दिया जाने वाला वह पैसे है जो सरकार महंगाई से राहत देने के लिए देती है। सरकार द्वारा इसकी बढ़ौतरी साल में दो बार की जाती है। इसमें पहली बढ़ौतरी जनवरी माह में की जाती है, जबकि दूसरी वृद्धि जुलाई माह में की जाती है। नियमानुसार यह एक जनवरी व एक जुलाई से लागू की जाती है। 

इतना हो जाएगा कर्मचारियों का डीए 

केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को अब बेसिक सैलरी पर 53 प्रतिशत डीए के तौर पर दिया जा रह ाहै। अगर जुलाई माह में तीन प्रतिशत डीए बढ़ाती है तो यह 56 प्रतिशत हो जाएगा, अगर चार प्रतिशत की बढ़ौतरी करती है तो 57 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि डीए बढ़ाने का फैसला CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। मई माह में आंकड़े जारी किए गए थे। उसके हिसाब से केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में तीन से चार प्रतिशत की बढौतरी कर सकती है। 

सरकार कब करेगी ऐलान

आपको बता दे कि सीपीआइ-आईडब्ल्यू के जून माह के आंकड़े जुलाई के आखिर में आएंगे। इसलिए उन आंकड़ों के आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा सितंबर-अक्टूबर में बढ़ा सकती है। इसे सरकार दीपावली तोहफे के तौर पर दे सकती है। घोषणा होते ही सरकार द्वारा बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2025 से एरियर के साथ दिया जाएगा। इसलिए अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी या पेंशनर हैं, तो जुलाई 2025 में आने वाला ये 3-4% का DA हाइक आपकी जेब में थोड़ी और राहत लेकर आएगा।