Govt Holiday Calendar : 2026 में छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर जारी, लॉन्ग वीकेंड के सात मौके जब सीधे 3 छुट्टी
वर्ष 2026 में सरकारी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। इस दौरान स्कूलों के साथ प्रशासनिक छुट्टी होने के कारण लोग लंबे वीकेंड पर जा सकेंगे। साल सात बार ऐसा होगा जब लगातार तीन दिन की छुट्टी होगी। यूटी एडमिनिस्ट्रेशन यानी चंडीगढ़ प्रशासन ने साल 2026 की छुट्टियों का प्रशासनिक कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर के मुताबिक अगले साल कर्मचारियों और आम लोगों को कई बार लगातार छुट्टियों का फायदा मिलेगा।
कुछ छुट्टियां शनिवार-रविवार से जुड़कर तीन दिन का ब्रेक देंगी, जबकि कुछ मौकों पर एक दिन की छुट्टी जोड़कर चार दिन तक का लॉन्ग वीकेंड भी बन रहा है। साल की शुरुआत जनवरी में ही अच्छी रहेगी। 26 जनवरी सोमवार को है, ऐसे में 24 और 25 जनवरी के साथ लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। अप्रैल में 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार के दिन है, जिससे दोनों ही महीनों में तीन-तीन दिन का ब्रेक बनेगा।
सितंबर में 4 सितंबर को जन्माष्टमी शुक्रवार को पड़ने से फिर तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। अक्टूबर छुट्टियों के लिहाज से सबसे खास रहेगा। गांधी जयंती शुक्रवार को है, जिससे तीन दिन का अवकाश मिलेगा। 20 अक्टूबर को दशहरा मंगलवार को है, जिसमें सोमवार की छुट्टी जोड़ने पर चार दिन का ब्रेक बन सकता है। 26 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती सोमवार को है, जिससे फिर तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
साल के आखिर में भी तीन दिन की लगातार छुट्टी
नवंबर में दिवाली रविवार को है, लेकिन 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा सोमवार को होने से शनिवार-रविवार जोड़कर तीन दिन का ब्रेक बनेगा। 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती मंगलवार को है। 25 दिसंबर को क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे साल के आखिर में भी तीन दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी। कुल मिलाकर 2026 में कम से कम सात मौके ऐसे होंगे, जब सीधे तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी।