{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जर्जर स्कूल भवनों पर सरकार का जवाब अधूरा, सुनवाई 22 अगस्त तक टली

 

RNE Network.

जर्जर भवनों व सुविधाओं को तरस रहे स्कूलों के मामले पर राज्य सरकार सोमवार को भी जवाब नहीं दे पाई। इस पर हाईकोर्ट ने 22 अगस्त तक सुनवाई टाल दी।

साथ ही सुनवाई के दौरान अदालत का सहयोग करने के लिए महेंद्र शांडिल्य, एसएस होरा और तन्मय ढंड को न्यायमित्र नियुक्त किया है। न्यायाधीश महेंद्र कुमार गोयल और न्यायाधीश अशोक कुमार जैन की विशेष खंडपीठ ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद 28 जुलाई को स्वप्रेरणा से दर्ज दो जनहित याचिकाओं पर सोमवार को ये आदेश दिया।