दोस्त की शादी में जर्मनी से आया, नाचते नाचते मौत, बारात के बीच नाचते नाचते तबीयत बिगड़ गयी
Nov 9, 2025, 10:32 IST
RNE Network.
कुदरत के सामने कोई कुछ नहीं कर सकता। कुदरत कई बार ऐसे ऐसे रंग दिखाती है कि उनको देखकर आदमी स्तब्ध रह जाता है। जिसकी कल्पना भी नहीं की जाती वह हो जाता है।
ऐसा ही कुछ घटित हुआ जोधपुर में। दोस्त की शादी में जर्मनी से आये युवक की हार्टअटैक से मौत हो गयी। अचानक हुई इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। जानकारी के अनुसार कपड़ा बाजार निवासी और जर्मनी में जॉब कर रहा 32 वर्षीय शशांक पारख दोस्त की शादी में जोधपुर आया था। शुक्रवार को दोस्त की बारात निकली। सिवांची गेट के समीप बारात में नाचते नाचते शशांक की तबीयत बिगड़ गयी।