आधार से राशन देने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना, अब लोगों को राशन पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी
Jul 6, 2025, 11:28 IST
RNE Network.
नवाचार ! हिमाचल प्रदेश के लोगों को वहां की सरकार ने नवाचार करके बड़ी खुशखबरी दी है। हिमाचल के लोगों को अब राशन की सामग्री पाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश आधार से राशन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। दूसरे राज्य भी अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए इस पद्धति का उपयोग कर सकते है।
हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन देने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन ( फेसऑथ ) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक यह काम ओटीपी या बायोमेट्रिक से किया जा रहा था, लेकिन एसएमएस न पहुंचने और बायोमेट्रिक मिलान न होने से मुश्किलें आ रही थी।