{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Hisar Airport : हिसार के एयरपोर्ट का होगा विस्तार, नाइट लैंडिंग हो सकेगी

 

हरियाणा के हिसार में बना महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विस्तार होगा। जहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। नए साल में हिसार के एयरपोर्ट पर रात्रि के समय भी विमान उतर सकेंगी और उड़ान भी भर सकेंगी। इसके लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

इसके अलावा देश के महानगरों के लिए हिसार से सीधे फ्लाइट की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा नई विमान कंपनियों को लाइसेंस दिया है। ऐसे में हिसार से नई विमान कंपनियों की तरफ से कई शहरों के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी। 

हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में नये साल पर बड़ा कदम होगा।  एयरपोर्ट प्रशासन ने लाइसेंस अपग्रेड के लिए आवेदन किया है। अभी एयरपोर्ट के पास वीएफआर (विजुअल पलाइट रूल्स) का  लाइसेंस है, जिसे अब आईएफआर (इंस्टूमेंट फ्लाइट रूल्स) में अपसोड कराने की प्रक्रिया चल रही है।

अधिकारियों का दावा है कि जल्द लाइसेंस मिल जाएगा। आईएफआर लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होना तय माना जा रहा है। खराब मौसम या कम विजिबिलिटी की स्थिति में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकेगी। अभी हिसार से अयोध्या, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए नियमित हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। जम्मू व अहमदाबाद के लिए सेवा शुरू हो सकती है।