Homemade Cheaper : अब घर बनाने का सपना हुआ सस्ता, सीमेंट के रेटों में आई गिरावट
अगर आप घर बनाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए मौका है, क्योंकि सीमेंट के रेटों में काफी गिरावट आई है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटौती के बाद सीमेंट कंपनियों की तरफ से रेटों में गिरावट की गई है। सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इससे सीमेंट के दाम प्रति बैग 26-28 रुपए घटने की उम्मीद है।
इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीणों को होगा। घर बनाने की लागत 10% तक कम हो सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक, इनपुट लागत स्थिर रहने के बावजूद 2025-26 में औसत सीमेंट रियलाइजेशन (जीएसटी को छोड़कर एक्स-फैक्ट्री कीमत) 3-5% बढ़ने का अनुमान है। इस वजह से कंपनियों का आपरेटिंग प्रॉफिट 100 से 150 रुपए प्रति टन बढ़ सकता है।
इक्रा का मानना है कि जीएसटी घटने से सीमेंट की बिक्री और उत्पादन, दोनों बढ़ेंगे। इक्रा की वाइस प्रेसिडेंट अनुपमा रेड्डी ने कहा कि अभी सीमेंट की रिटेल कीमत 350-360 रुपए प्रति बैग (50 किलो) है। सीमेंट पर जीएसटी 10% घटने से ग्राहकों को प्रति बैग 28 रुपए तक बचत होगी। इक्रा के मुताबिक, सीमेंट
डिमांड बढ़ने के चलते अप्रैल-अगस्त के बीच 8.5% बढ़ी सीमेंट की बिक्री
इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच सीमेंट की बिक्री में 8.5% बढ़ोतरी हुई। यह ग्रोथ ग्रामीण इलाकों और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से मजबूत मांग के कारण देखी गई, बावजूद इसके कि कुछ इलाकों में मानसून जल्द आ गया था। इस दौरान सीमेंट के दाम भी 7.4% बढ़ गए। देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में तेज बढ़ोतरी देखी गई।
सेक्टर में विलय अधिग्रहण बढ़ने की वजह से बड़ी कंपनियां मिड-साइज कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। इक्रा का अनुमान है कि मार्च 2026 तक सीमेंट कंपनियों की कुल बिजली की खपत में से 43-45% सौर या पवन ऊर्जा जैसे ग्रीन एनर्जी से आएगी।