Karnataka Truck Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Updated: Sep 13, 2025, 11:16 IST
RNE Network.
कर्नाटक के हासन जिले के आर्कलगुडू तालुक में गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह घटना तब घटी जब हजारों लोग गणेश प्रतिमा के साथ जुलूस में शामिल थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़कर जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर चढ़ गया।
इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। मृतकों में छह ग्रामीण और तीन इंजीनियरिंग छात्र शामिल हैं। मृतक परिवारों के लिए राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।